अररिया, नवम्बर 4 -- तीन प्रखंड के कुल 37 पंचायत के लोग डालेंगे वोट कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया जिला में विधान सभा चुनाव द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होगा। चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस व एसएसबी, बीएसएफ के द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर मतदान करने की अपील की जा रही है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सिकटी विधान सभा में तीन प्रखंड के 37 पचंायत के मतदाता मतदान करेंगे। इनमें कुर्साकांटा के सभी 13, सिकटी के सभी 14 और पलासी प्रखंड के 10 पंचायत शामिल हैं। इस बार के विधान सभा चुनाव में तीन लाख दो हजार 82 मतदाता 378 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की सख्ंया एक लाख 58 हजार 677 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 43...