भागलपुर, अक्टूबर 3 -- सिकटी। सिकटी प्रखंड के एक गांव में बुधवार की देर रात एक आठ वर्षीया बच्ची के मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना उस वक्त हुई जब बच्ची घर में सोई थी। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर दरिंदो ने बच्ची को घर से उठाकर पास के बांस की बिट्टा में गया फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही बरदाहा पुलिस और फोरेंसिक जांच दल तुरंत मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात जुटी। बच्ची की हालत गंभीर बनी रहने के कारण तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में सब-इंस्पेक्टर विनोद पासवान ने बताया कि बुधवार की देर रात बच्ची अपने घर मे सोई हुई थी, तभी आरोपी ने उसे उठा लिया और पास ही स्थित झुरमुट में ले जाकर दरिंदगी की। घटना के बाद बच्ची लहूलुहान अवस्था में मिली...