भागलपुर, जुलाई 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। सावन माह की मंगलमयी बेला में अग्रवाल महिला मंच की फ़ारबिसगंज शाखा द्वारा पारंपरिक सिंधारा सह सावन महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन महिलाओं की सांस्कृतिक भागीदारी, पारंपरिक मूल्यों की पुनर्पुष्टि और सामूहिक उत्सवधर्मिता का अनुपम उदाहरण बन गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं, लोकगीतों की गूंज, झूले पर झूलती खुशियाँ, और सावन की रिमझिम को आत्मसात करते हुए प्रस्तुत किए गए गीत-संगीत और नृत्य रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुमन जिंदल ने कहा की संस्था का मुख्य उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखना है। सिंधारा हमारी परंपरा में नारी के सम्मान, सौंदर्य और स्नेह का प्रतीक है। महिलाओं को एक मंच ...