भागलपुर, अगस्त 3 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। भगवान शिव के सबसे प्राचीन मंदिर बड़ा शिवालय सहित अन्य शिवालयों में सावन के अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। भीड़ को देखते ही मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। इधर सावन की अंतिम सोमवारी को देखते हुए बड़ा शिवालय सहित मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। मंदिर की साफ सफाई का कार्य रविवार को पूरा किया गया। मंदिर का महंत पंड़ित अभिषेक दुबे ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है। ताकि भक्त आसानी से भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सके। वहीं मंदिर के व्यवस्थापक पवन शर्मा और पवन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है,जिसमें कोई भी शिवभक्त शामिल होकर पूजा-अर्चना ...