भागलपुर, नवम्बर 23 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार बाल मंच की फारबिसगंज शाखा के द्वारा रविवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी परिसर में स्कूली बच्चों के लिए सालूमरदा थिमक्का स्मृति पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी ने किया। बच्चों के द्वारा पूरे परिसर में स्वच्छता अभियान व पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि पद्मश्री सम्मानित पर्यावरण संरक्षक वृक्ष माता के नाम से प्रसिद्ध, 'थिमक्का' 114 वर्ष की आयु में दुनिया को 14 नवंबर 2025 को अलविदा कह गईं। बरगद के सैकड़ों पेड़ लगाकर प्रकृति संरक्षण को जीवन का उद्देश्य बनाने वाली थिम्मक्का का जन्म11अप्रैल 1911को कर्नाटक के तुमकुरु जिले के एक अत्यंत गरीब परिवार में हुआ था। उन्हें कोई औपचारिक ...