भागलपुर, जून 6 -- सिकटी, एक संवाददाता। शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण मे बकरीद पर्व मनाये जाने को लेकर सिकटी थाना प्रांगण मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता सिकटी बीडीओ परवेज आलम द्वारा ने की। बैठक का संचालन थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने किया। थानाध्यक्ष ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों से सामाजिक समरसता कायम रखते हुए शांति और सद्भावना के माहौल में बकरीद पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने अफवाह पर ध्यान नही देने सोशल मीडिया के भ्रामक खबरों को नजरअंदाज करने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं विधि व्यवस्था के लिए सभी संवेदनशील स्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। बैठक मे पूर्व प्रमुख प्रमुख प्रतिनिधि मो कम...