भागलपुर, जुलाई 25 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज वृक्ष वाटिका के कर्मियों को अबतक चिड़ियाघर बनने की आस है। लेकिन इन कर्मियों को बीते 18 वर्षों से सरकार की ओर से कर्मी का दर्जा नहीं मिल सका है। रानीगंज वृक्ष वाटिका के कर्मियों की समस्या को रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव ने बिहार विधानसभा के चलते सत्र ने सरकार के समक्ष रखा। विधायक ने बिहार विधानसभा में बताया है कि रानीगंज वृक्ष वाटिका में बिजल ऋषिदेव, कंगाली ऋषिदेव, संतोष कुमार सहित कुल दस दैनिक मजदूर वर्ष 2006 से निरंतर कार्यरत हैं। इन सभी श्रमिकों का कार्य अत्यंत विविध एवं कुशलता आधारित है, जिनमें प्रमुख रूप से विज्ञान भवन में आये आगंतुकों की सेवा, साफ-सफाई एवं देखरेख, रानीगंज प्रखंड के 30 तथा भरगामा प्रखंड के 20 पंचायतों एवं नगर पंचायत रानीगंज में वृक्षारोपण एवं बागवानी कार्य में संलग्न ज...