भागलपुर, मई 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नये बीआरसी भवन में गुरुवार को कमाल समर कैंप चलाने को लेकर स्वयं सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सौ से अधिक स्वयं सेवक शामिल हुए। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर प्रथम संस्था के चांदनी कुमारी व रोशन यादव ने दिया। प्रशिक्षक ने बच्चों में सीखने की रुचि जागृत करने के साथ-साथ उनके आत्म विश्वास व रचनात्मकता को विकसित करने के तौर तरीके बताये गये। चांदनी कुमारी ने बताया कि समर कैंप दो से 20 जून तक प्रत्येक गांव टोले में आयोजित की जाएगी। समर कैंप में कक्षा पांच और छह के गणित में कमजोर वैसे बच्चे जो घटाव नहीं कर पाते हैं या संख्या और अंकों की पहचान में कठिनाई महसूस करते हैं, उन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों व खेल खेल के माध्यम से पढ़ाया जाएगा ताकि दक्षता में सु...