भागलपुर, मई 22 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। तेरापंथ संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के शासन की वर्तमान समणी निर्देशिका भावितप्रज्ञा जी के सान्निध्य में आरबी पब्लिक स्कूल के 250 बच्चों ने दर्शन सेवा का लाभ लिया। कार्यक्रम में आरबी पब्लिक स्कूल के कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा सात के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उपासिका प्रभा सेठिया के द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने बच्चों को ताड़ासन,ज्ञान मुद्रा एवं अन्य प्रेरणादायक शिक्षाओं से अवगत करवाया। विद्यालय की शिक्षिका ट्विंकल राखेचा ने सभी बच्चों को समणी जी से अवगत कराया। तत्पश्चात समणी भावितप्रज्ञा जी ने एक कहानी के माध्यम से बच्चों को झूठ ना बोलने की एवं चोरी न करने की प्रेरणा दी। बच्चों को मंगल भावना के द्वारा जीवन को मंगलमय बनाने की प्रेरणा दी गई। समणी जी ने बच्चों को प्रेरणा...