भागलपुर, मई 22 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तहत गुरुवार को संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, समौल में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल संचालक राजेश कुमार मंडल, समन्वयक शैलेश कुमार सिंह, पूर्व संकुल समन्वयक नवीन ठाकुर,डॉ.अन्नू कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। खेल आयोजक साकिब आलम, अभिषेक कुमार सिंह,चंदन प्रसाद गुप्ता,शेहराना तरन्नुम, खुशबू कुमारी,दीपाली दास के द्वारा 60 मीटर,100 मीटर,400 मीटर,600 मीटर बालक- बालिका दौड़ से प्रारंभ किया गया। वही संकुलाधीन विद्यालयों में मध्य विद्यालय समौल, मध्य विद्यालय लहसनगंज,मध्य विद्यालय बेलई पोठिया के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं क्षेत्ररक्षण का कार्यभार साजिया अहमद,आरती कुमारी, सुषम...