भागलपुर, अगस्त 27 -- अररिया, वरीय संवाददाता पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के दसवीं कक्षा के छात्र सिद्धार्थ कुमार एवं प्रिंसराज सोरेन ने दृश्यकला में संकुल स्तरीय कला उत्सव-2025 में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। दोनों छात्रों का चयन संभागीय स्तरीय कला उत्सव में शामिल होने के लिए चयन किया गया है। संभागीय स्तरीय कला उत्सव का आयोजन पश्चिम बंगाल के जवाहर नवोदय विद्यालय पुरुलिया में आयोजित होगा। संभागीय स्तरीय कला उत्सव में शामिल होने के लिए दोनो छात्र रवाना हुए। दोनो छात्रों को लेकर विद्यालय के कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार जनवि समस्तीपुर पहुंचे। यहां से पूरी टीम पुरूलिया के लिए रवाना होगी। इधर कटिहार संभाग की ओर से दृश्यकला के अंतर्गत पारंपरिक खेल खिलौने के लिए आन द स्टाप प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। वहीं दूस...