अररिया, मार्च 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में सोमवार को श्रीश्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्री श्याम बाबा का फाल्गुन वार्षिकोत्सव में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महोत्सव को लेकर महिलाओं, पुरुष व बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। महोत्सव के अवसर पर आयोजन स्थल सहित आस-पास के क्षेत्रों को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया था। इस मौके पर खाटू बाले बाबा का फूलों से भव्य दरवार बनाया गया। संध्या बेला में मंदिर के पुजारी पंडित अनिल पांडे एवं देवाशीष पांडये की अगुवाई में मुख्य यजमान राजेन्द्र लखोटिया ने दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर आलोकिक शृंगार भक्तो के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। देर रात बाबा को 56 भोग व सवामणी का भोग लगाया गया। महिलाएं,पुरुष व बच्चों की बात तो दुर गा...