भागलपुर, जून 22 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या 01 में रविवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 12 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब रानीगंज प्रखंड के जगता पंचायत वार्ड संख्या 02 निवासी मो.जगीर अपनी पत्नी और बेटे के साथ मोटरसाइकिल से घीवहा स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। घटना के चश्मदीदों के अनुसार, मो.जगीर जैसे ही अड़राहा गांव के समीप पहुँचे, सामने से एक मलवाहन वाहन सड़क पर तेज रफ्तार से गुजर रही थी। यह मल वाहन गाड़ी शौचालय की सफाई के लिए जा रही थी। उसी दौरान जगीर की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सीधे मल वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाईक पर बैठी महिला सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान मो. जगीर की पत्नी महरुम के रूप ...