भागलपुर, दिसम्बर 4 -- नरपतगंज। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हैली की बीपीएससी की 24 वर्षीया शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड के बाद प्रशासन महकमा में खलबली मची हुई है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी करने में असफल दिख रही है। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पी.के. मंडल, एसपी अंजनी कुमार समेत पुलिस अधिकारी शिव मंदिर कन्हैली के समीप पहुंचकर घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आसपास के आने जाने वाले रास्ते के बारे में जानकारी ली तथा अगल-बगल के क्षेत्र में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के भी निर्देश दिए। डीआईजी ने बताया कि इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैंपस स्थ...