भागलपुर, दिसम्बर 4 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हैली की 24 वर्षीय शिक्षिका शिवानी वर्मा की अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर देने के बाद जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया। वहीं घटना के बुधवार को मृतका शिवानी की दोनों बहन अस्पताल पहुंची। जैसे ही अस्पताल पहुंची वहां पर अपनी बहन शिवानी का खून से लथपथ शव देखकर दहाड़ मार कर रोने लगी। उसकी बड़ी बहन जूली ने बताया कि नवंबर 2023 में तीनों बहन एक साथ टीआरई वन एग्जाम क्वालीफाई किए थे। जिसमें बड़ी बहन जूली पटना तथा मझली बहन ज्योति समस्तीपुर एवं छोटी बहन शिवानी वर्मा अररिया जिला के नरपतगंज में योगदान ली थी। हालांकि उसका घर उत्तर प्रदेश होने के कारण वहां से उसके परिजन नहीं आ सके लेकिन दोनों बहने वहां पहुंची। दोनों बहन का आरोप था कि स्कूल के एक...