भागलपुर, दिसम्बर 4 -- नरपतगंज। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हैली में कार्यरत 24 वर्षीय बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा की बुधवार की सुबह स्कूल जाने के क्रम में गोली मारकर हत्या करने के मामले में नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी गई है। यह प्राथमिकी मृतका की बड़ी बहन व उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाली जूली वर्मा पुत्री लक्ष्मीकांत वर्मा के आवेदन पर दर्ज हुई है। आरोपी रंजीत कुमार वर्मा भी यूपी के वाराणसी का रहने वाला है। वह इसी स्कूल के कैंपस में संचालित उच्च विद्यालय का शिक्षक है। जूली के अनुसार उसकी बहन कन्हैली मध्य विद्यालय में विगत दो वर्षों से एक से पांच अध्यापक पद पर कार्यरत थी। उसकी बहन द्वारा विगत एक साल पूर्व जानकारी दी गई थी कि इसी विद्यालय के कैंपस स्थित उवि खाब्दह कन्हैली के शिक्षक रंजीत कुमार शादी ...