भागलपुर, जनवरी 30 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया में गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय से लेकर जिले के सभी थाना में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया गया। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता अनेक देशभक्तों के बलिदान का परिणाम है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के देश में जन्म लेना हमारा सौभाग्य है, जहां सत्य और अहिंसा मूल मंत्र हैं। एसपी ने सभी से शहीदों के आदर्शों पर चलने और उनके बलिदान को सदैव याद रखने का आह्वान किया। जिले के सभी थाना में भी इसी प्रकार श्रद्धांजलि दी गई।

ह...