भागलपुर, दिसम्बर 31 -- अररिया, निज संवाददाता शहर की सफाई का काम एनजीओ को सौंपने के लिए निकाली गयी निविदा के खिलाफ नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने दूसरे दिन बुधवार को भी काम पर नहीं लौटे।इसकी बजह से बुधवार को शहर की साफ सफाई का काम ठप रहा।सफाई कर्मियों ने बताया कि नगर परिषद उन्हें दैनिक मजदूरी पर पिछले कई साल से काम कर रहे हैं।एनजीओ को सफाई का काम दिये जाने से उन्हें नौकरी जाने का डर है और उन्हें डर है कि उनके काम के अधिकार कम हो जाएंगे।सफाईकर्मी अपनी नौकरी और अधिकारों की सुरक्षा की मांग अड़े हुए हैं।सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर नप प्रशासन निविदा निरस्त नहीं करती है तो वे लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को वाध्य होंगें। बुधवार सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच हुई वार्ता विफल रहा।नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने ...