सुपौल, जुलाई 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि अवैध रुप से शराब पीने, रखने व परिवहन के आरोप में दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही एक बाइक भी जब्त किया है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि दारोगा रामाशंकर कुमार पुलिस बल के साथ रात्रि गस्ती में कपरफोड़ा चौक पर थे। इस दौरान बघुआ की ओर से तेज रफ्तार में एक बाइक पर सवार दो युवक को आते देखा। पुलिस बल के द्वारा बाइक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वे दोनों बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस के सहयोग से बाइक सहित दोनों युवक को खदैड़ कर पकड़ लिया गया। दोनों युवक के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जांच में बाइक डेढ़ लीटर देसी चुलाई बरामद किया गया। दोनों युवक का सिकटी में मेडिकल कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार युवक अभिषेक कुमार सिंह पिता रविन्द्र स...