भागलपुर, जुलाई 28 -- भरगामा । निज संवाददाता भरगामा प्रखंड अन्तर्गत पैकपार गांव स्थित विषहरी स्थान मंदिर की प्रसिद्धि काफी दूर-दूर तक फैली हुई है । शक्तिपीठ के रूप मे विख्यात यह मंदिर 150 वर्ष से भी पुराना है। इस मंदिर में नाग पंचमी के दिन नाग देवता की विशेष पूजा-अर्चना होती है । लिहाजा धार्मिक व पूजा अर्चना की दृष्टिकोण से क्षेत्र में इस मंदिर की अपनी अलग पहचान है। कहा जाता है कि यहां सच्चे मन से जो भी श्रद्धालु आते हैं उनकी मुरादें जरूर पूरी होती है । खासकर नागपंचमी के दिन यहा आयोजित विशेष पूजा के वक्त । इस दिन हजारो की संख्या मे लोग आकर न केवल मत्था टेकते हैं बल्कि नाग देवता को दूध , लावा , झाप आदि चढाते हैं । लोगों का कहना है कि इस नाग मंदिर में जो भी अपनी मनोकामना मांगने आते हंै। उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है। यहां से आज तक किसी को...