भागलपुर, जुलाई 13 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार में लगातार एक के बाद एक हो रही व्यवसायियों की हत्या पर चिंता प्रकट करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद इरशाद सिद्दीकी ने कहा है कि बिहार में सुशासन की सरकार नहीं अपराधियों की सरकार चल रही है। जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्धिकी ने बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज एवं गुंडाराज स्थापित हो गया है, रोज किसी न किसी व्यवसायियों की हत्या बिहार सरकार की कमजोरी को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार चलाने में एनडीए सरकार पूरी तरह से विफल है। उन्होंने बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...