भागलपुर, अक्टूबर 10 -- पलासी (ए.सं)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की सफलता को लेकर शुक्रवार को पलासी प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस पलासी की सेविकाओ ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यास ने की। सीडीपीओ कार्यालय में परिसर में रंगोली बनाकर वोट फ़ॉर बिहार, गर्व है मैं मतदाता हूं का संदेश दिया। साथ ही लोकतंत्र के इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। इस क्रम में मानव शृंखला बनाकर मतदान के प्रति एक जुटता का संदेश दिया। इस क्रम में सीडीपीओ कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। रैली का अगुआई सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यास ने की। रैली सीडीपीओ कार्यक्रम परिसर ने निकल कर ब्लॉक परिसर से होते हुए पलासी चौक जाकर पुन: दूसरे मार्ग से आकर कार्यालय परिसर म...