भागलपुर, मई 2 -- अररिया। मजदूर दिवस के अवसर पर गुरूवार को मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रांगण स्थित वंदना सभा में आयोजित कार्यक्रम में अररिया आरएस नगर के लगभग 25 मजदूरों को विद्यालय के निदेशक डॉ संजय प्रधान , प्राचार्य डॉ पाराशर त्यागी, प्रशासक अभिनंदन नौटियाल, मृणाल प्रधान, राजेश गुप्ता की और से अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इन श्रमिकों को छात्राओं द्वारा चंदन तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा नृत्य के साथ एक स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ संजय प्रधान ने श्रमिकों को उसके अधिकारों के प्रति सम्मान और कर्तव्य एवं उनके कार्य शैली के बारे में बताया । उन्होंने श्रमिकों से नशा न करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...