सुपौल, जुलाई 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का काम तेजी से हो रहा है। इसके लिए बीडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ अमित मिश्रा सहित जिले के पदाधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही काम में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जहां बीएलओ घर-घर जाकर गणना फार्म मतदाताओं को दे रहे हैं। वहीं मतदाताओं से गणना फार्म को भराकर लेने के साथ ऑनलाइन अपलोड भी कर रहे हैं। इस काम में बीएलओ व सहायक बीएलओ का सहयोग कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मी कर रहे हैं। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड में एक लाख 11 हजार मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल है। इनमें से मंगलवार तक करीब 20 हजार मतदाताओं का सत्यापन कर पोर्टल पर ऑनलाइ...