भागलपुर, अगस्त 10 -- अररिया, वरीय संवाददाता सरकार व शिक्षा विभाग विशिष्ट शिक्षकों के साथ मजाक कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां सभी का मानदेय बढ़ा रहे हैं वहीं इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी परीक्षा देकर राज्यकर्मी बनने के बाद सरकार के निर्देश के विपरीत शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की बजाय 15 हजार रुपये तक कम कर दिया हो इसे आश्चर्य नहीं कहें तो और क्या कहें। यह आरोप बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाया है। प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली (सरकारी गजट) के कंडिका 8 के आलोक में सक्षमता परीक्षा देने वाले शिक्षक को राज्यकर्मी बनने के साथ पूर्ण वेतन संरक्षण (पे प्रोटेक्शन) के तहत व...