भागलपुर, जून 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति अवर प्रमंडल, फारबिसगंज कोमल कुमारी की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्ध प्रखंड के मझुआ पंचायत में दो अलग-अलग उपभोक्ताओं के यहां छापेमारी की गई। छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति अवर प्रमंडल, कोमल कुमारी के अलावे कनीय विद्युत अभियंता फारबिसगंज ग्रामीण अरविंद कुमार एवं विभागीय मिस्त्री शामिल थे। इस चोरी से नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। छापेमारी के समय उपभोक्ता के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया। विभाग के द्वारा उपरोक्त दोनों ही उपभोक्ताओं के खिलाफ फारबिसगंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...