भागलपुर, जून 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। विद्या भारती के तहत संचालित सुलोचना देवी डॉ. डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कटहरा फारबिसगंज में बुधवार को नवनिर्मित संगणक कक्ष,कक्षा कक्ष,कार्यालय कक्ष का भव्य शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह विद्यालय के अध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद और अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की एक विशिष्ट पहचान है। इन विद्यालयों के भैया-बहन शिक्षाविद, संस्कारवान एवं चरित्रवान होते हैं। इस भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारी विद्या भारती के कंधों पर है, जिन्हें प्रधानाचार्...