भागलपुर, मई 2 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के सहबाजपुर पंचायत के भदेश्वर गांव स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित विद्यालय में कक्षा पहली से 12 वीं तक के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर अव्वल आने वाले प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शुक्रवार को विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रधानाध्यापिका कविता कुमारी ने सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में मसाला खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया एवं बिहार बोर्ड 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय स्तर से प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रश...