अररिया, जून 3 -- रानीगंज, एक संवाददाता वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई, आल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) से बीबीए तथा बीसीए कोर्स चलाने की मान्यता मिली है। इस उपलब्धि के बाद जहां महाविद्यालय के शासी निकाय के सदस्यों, शिक्षक - शिक्षकेत्तर कर्मियों तथा छात्र- छात्राओं के बीच जश्न का माहौल है ,वहीं जनप्रतिनिधियों , बुद्धिजीवियों तथा प्रबुद्ध लोगों ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक तथा उप प्रधानाचार्य डॉ नूतन आलोक को बधाई दी है। सनद हो कि अररिया जिले के किसी भी अंगीभूत या संबद्ध डिग्री कॉलेज को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता नहीं रहने से जिले के छात्र - छात्राओं को बीबीए तथा बीसीए कोर्स की पढ़ाई करने अन्यत्र जाना पड़ता था। वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज अररिया जिले का पहल...