भागलपुर, अक्टूबर 3 -- अररिया, विधि संवाददाता। सदर अस्पताल अररिया में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर डीएलएसए के बैनर तले वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर सह नेत्र जांच शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा, अधिकार मित्र (पीएलवी) कुमोद कुमार पासवान के द्वारा लोगों को नि:शुल्क कानूनी जानकारी दी गई साथ ही मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में बताया गया तथा विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजना, महिला उत्पीड़न, नशा के दुष्परिणाम व अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दिए गए तथा आगामी 13 दिसंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकार समझौता के आधार पर अपने वादों को समाप्त कराने हेतु अनुरोध किया गया कई बिंदुओं पर उपस्थित ल...