भागलपुर, मई 8 -- रानीगंज। अररिया, फारबिसगंज, रानीगंज, बथनाहा के वन विभाग के अधिकारी, वन कर्मी व बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम फारबिसगंज बस स्टैंड के समीप सुभाष चौक से कोबरा सांप के विष के छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से मेड इन फ्रांस निर्मित जार में दो किलो 157 ग्राम कोबरा बिष, तीन मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जब्त किए गए कोबरा विष की कीमत करीब दो से ढाई करोड़ आंकी जा रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार बाजार में जब्त किए गए कोबरा बिष की कीमत 20 से 25 करोड़ बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए कोबरा तस्करों में ताराबाड़ी निवासी दीपक कुमार झा, उम्र 35 वर्ष, फारबिसगंज निवासी नीरज कुमार उम्र 38 वर्ष, जिले के पटेगना पलासी निवासी विवेक कुमार उम्र 31, फारबिसगंज वार्ड सात निवासी आनंद...