अररिया, अक्टूबर 28 -- जागरूकता गीत के जरिए वोटरों को मतदान के प्रति किया गया प्रेरित अररिया, संवाददाता लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर सोमवार शाम जिला प्रशासन अररिया एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के संयुक्त तत्वावधान में 'भास्कर महोत्सव: 2025' का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाना रहा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के दो जगहों क्रमश: त्रिशुलिया घाट एवं नहर छठ घाट पर एक साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। त्रिशुलिया घाट पर स्थानीय कलाकार मणिभूषण भारद्वाज, बबलू कुमार मण्डल और भूपाल कुमार ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं नहर छठ घाट पर प्रसिद्ध लोक कलाकार अमर आनंद एवं प्रिया राज ने अपन...