भागलपुर, नवम्बर 26 -- पलासी (ए.सं)। पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभा भवन में मुखिया संघ के संगठनात्मक चुनाव को लेकर मुखिया की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कनखूदिया पंचायत के मुखिया राम प्रसाद चौधरी ने की। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। बैठक में अध्यक्षता कर रहे राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष मुर्शीद आलम के विधायक के रूप में निर्वाचित होने के कारण वह मुखिया संघ के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिये हैं। इस कारण पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नए कमेटी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से चहटपुर पंचायत के मुखिया रूबी शोएब को मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया। जबकि संघ के उपाध्यक्ष के रूप में पकरी पंचायत के मुखिया संगीता मल्लिक, महासचिव पद पर अजमेरी खातून, कोषाध्यक्ष पद पर दिघ...