भागलपुर, फरवरी 23 -- अररिया, वरीय संवाददाता शहर के कृष्णापुरी वार्ड नंबर नौ स्थित रिटायर शिक्षक दंपती के बंद घर का ग्रिल काटकर चोरों ने डेढ़ लाख नगदी सहित 20 लाख के जेबरात, कीमती घड़ी व वस्त्र आदि उड़ा लिये। घटना 21 फरवरी की रात उस वक्त हुई जब पीड़ित शिक्षक दंपती रेणुका ठाकुर व आनंद मोहन मिश्रा घर में नहीं थे। रिटायर शिक्षक श्री मिश्रा अपनी पत्नी को लाने पटना गये थे। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इधर घटना की सूचना पर अररिया पहुंचे पीड़ित दंपती के बेटे व पूर्णिया कमिश्नर कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी विश्वजीत आनंद ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर सूचना पर शनिवार की शाम 112 पुलिस व रविवार की सुबह नगर पुलिस पीड़ित दंपती के आवास पहुंचकर मामले की छानबीन की। पीड़ित दंपती के बेटे विश्वजीत आनं...