भागलपुर, अगस्त 24 -- अररिया, संवाददाता पिछले साल के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद इस बार रविवार को वोटर अधिकार यात्रा पर अररिया पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का उसी तरह शानदार स्वागत हुआ। खास ये कि इस बार यात्रा में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजद के तेजस्वी यादव के अलावा बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के अन्य शीर्ष नेता भी थे। दूसरी अहम बात ये रही कि जहां पिछली बार राहुल गांधी का काफिला कुछ घंटे विलंब से पहुंचा था, पर इस बार निर्धारित समय पर ही पहुंच गया। अपने नेताओं को देखने की ऐसी दीवानगी थी कि जीरोमाइल क्षेत्र में हल्की फुल्की बारिश भी हुई। इसके बावजूद भीड़ डटी रही। समय के पूर्व से ही निर्धारित होने के बावजूद लोग ये उम्मीद कर रहे थे कि वोटर अधिकार यात्रा को पूर्णिया से अररिया सड़क मार्ग से आने में घंटे डेढ़ घंटे का विलंब...