भागलपुर, जुलाई 28 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा वार्ड संख्या एक में भूमि विवाद में पिता की बेटे व उनके परिवार के सदस्यों ने मारपीट कर घायल दिया। इस दौरान पिता के सर पर रड से प्रहार कर दिये जाने का भी आरोप है। घटना को लेकर मो मुस्ताक छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मो मुश्ताक ने बताया कि वे पांच-छह भाई से हैं। हम सभी भाईयों के बीच जमीन का बंटवारा हो गया है। मुझे दो बेटा रजी आलम व मसरुर आलम है। दोनों के बीच भी पंचों द्वारा जमीन का बंटबारा कर दिया गया है। मैं छोटे बेटे मसरुर आलम के साथ रहता हूं। बताया कि 26 जुलाई को रजी आलम रास्ते के लिए जमीन पर घर बनाने लगा। मना करने पर रजी आलम, दरकसन, अनिसा, गुडिया, सदिया, सजरा सभी आकर मुझे गाली गलौज देते हुए कहा कि हमेशा छोटे बेटा का ही पक्ष लेता है। बुढ़वा क...