अररिया, दिसम्बर 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष के अवसर पर नारी सशक्तिकरण के लिए सप्त शक्ति संगम महोत्सव का आयोजन सोमवार को स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया गया। जिसमें विभिन्न नारी शक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर विद्या भारती, बिहार क्षेत्र संयोजिका व मुख्य वक्ता डॉ. पूजा, प्रांत सह संयोजिका सह प्रधानाचार्या पूर्णिया बालिका विद्या मंदिर की सरोज कुमारी, स्थानीय विद्यालय की सचिव प्रदेश सह मंत्री लोक शिक्षा समिति, बिहार डॉ. नेहा राज तथा स्थानीय समिति सदस्य मंदिरा कुमारी,रेखा कुमारी, निशा कर्ण आदि द्वारा विभिन्न जगहों से पहुंची लगभग 300 से अधिक मातृशक्ति को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई मुख्य वक्ता डॉ. पूजा द्वारा बताया गया...