भागलपुर, सितम्बर 22 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर जोगबनी के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगर इकाई, जोगबनी के नगर संघ संचालक प्रकाश चंद्र विश्वास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक का शताब्दी वर्ष 2 अक्टूबर 2025 को हो रहा है। इसके निमित्त जोगबनी नगर भी शरद पूर्णिमा के दिन यानी पांच अक्टूबर दिन रविवार को पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवको का भव्य और दिव्य पथ संचलन(शोभा यात्रा) निकाला जाएगा। बताया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विगत सौ वर्षों से राष्ट्र और सनातन धर्म को सर्वोच्च शिखर पर पहुँचाने का कार्य करोडों स्वयंसेवकों के माध्यम से करता आ रहा है। राष्ट्र जब जब विपदा आपदा का सामना किया तब तब स्वयंसेवकों ने अहर्निश तन, मन तथा धन से अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। बैठक में सबों...