भागलपुर, दिसम्बर 5 -- अररिया। व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रांगण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर 13 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के मद्देनजर सोमवार को अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं एलएडीसी चीफ के साथ बैठक बुलाई गई। बैठक में बार अध्यक्षों से अनुरोध किया गया वे अपने अपने संघों में सभी अधिवक्ताओं के साथ बातचीत कर उनके न्यायार्थीयो के अधिकाधिक सुलहनीय वादों के निपटारे के लिए पक्षकारों को प्रेरित करवावे, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पक्षकार उपस्थित होकर अपने-अपने सुलहनीय मामलो का निपटारा करा सकेंगे। बैठक में जिला बार एसोसिए...