अररिया, नवम्बर 4 -- अररिया, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिला अररिया को बिहार में दूसरे स्थान मिला है। जिले में यह अभियान आठ मार्च 2018 को शुरू हुआ। इस लक्ष्य बच्चों में कुपोषण दूर करना है। अररिया को पोषण से जुड़े बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए दूसरे स्थान पर चुना जाना सचमुच गौरव की बात है। एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में अररिया जिले ने पूरे बिहार में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बताया कि बिहार सरकार के मध्याह्न भोजन योजना निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार, राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025) के दौरान अररिया जिला को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं बांका पहले, अरवल तीसरे, वैशाली चौथे और बेगूसराय पांचवें स्थान पर रहे। विभागीय समीक्षा में पोर्टल पर दर्ज गतिविधियों, जनस...