अररिया, नवम्बर 25 -- अररिया, वरीय संवाददाता मंगलवार को शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बैठक हुई। नगर मंत्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 28 नवंबर से देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा की गई। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो एक वर्ष पर राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन करता है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 71 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होना तय हुआ है। इस अधिवेशन में अररिया जिले से भी दर्जनों परिषद कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। अधिवेशन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार क...