भागलपुर, फरवरी 2 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के जामुन घाट मोहल्ले में शनिवार की शाम दरबाजे पर खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर चार लाख रूपये लेकर उचक्के फरार हो गये। पीड़ित गणनाथ सिंह भरगामा बाजार के एक पेट्रोल पम्प कर्मी है। इस संबंध में पीड़ित कर्मी ने रानीगंज थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के संबंध में रानीगंज नगर पंचायत के जामुन घाट निवासी व पीड़ित गणनाथ सिंह ने बताया कि वे शनिवार की शाम करीब चार बजे रानीगंज स्टेट बैंक शाखा से चार लाख रुपये निकासी कर उसे मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था। बैंक से निकलकर भरगामा जाने के क्रम में जमुना घाट स्थित अपने घर के आगे बाइक लगाकर घर के अंदर कपड़ा लेने गया था। जब कपड़ा लेकर वापस आया तो गाड़ी का डिक्की टूटा हुआ था और डिक्की में रखे चार लाख रुपये गायब थे। पीड़ित गण...