भागलपुर, दिसम्बर 11 -- अररिया, वरीय संवाददाता। केन्द्रीय विद्यालय अररिया की छात्रा कौशिकी सुडी राज्यस्तरीय युवा उत्सव में कविता लेखन प्रतियोगिता में शामिल होंगी। अररिया मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय युवा कला उत्सव -2025 में केन्द्रीय विद्यालय अररिया की 12वीं कक्षा की छात्रा कौशिकी सुडी ने कविता लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही वह राज्यस्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए अपना स्थान भी सुनिश्चित किया। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य कुमार राघवेन्द्र ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्रा कौशिकी को शुभकामनाएं दी और प्रात: सभा में स्वरचित कविता का पाठ करने हेतु प्रोत्साहित किया और बच्चों में सृजनात्मक एवं रचनात्मक लेखन के लिए युवा उत्सव का मंच प्रदान करने में जिला कला एवं संस्कृति विभाग की सराहना भी की। यहां बत...