भागलपुर, सितम्बर 21 -- अररिया। समाज कल्याण विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में किया गया। इस राज्य स्तरीय आयोजन में अररिया जिले की टीम ने जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन के नेतृत्व में भाग लिया। अररिया से कुल पांच दिव्यांगजन प्रतिभागी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। इनमें विशेष उपलब्धि 800 मीटर रेस में देखने को मिली, जहां अररिया के दृष्टिबाधित मो मुरसलीम ने प्रथम स्थान तथा रोहन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। कार्यक्रम उपरांत जिला प्रबंधक नवीन कुमार ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध...