भागलपुर, अगस्त 11 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा सीओ आलोक कुमार ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व अभियान चलाएगा। अभियान की सफलता के लिए राजस्व कर्मी सहित प्रखंड कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस काम को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से मदद ली जाएगी। वे लोगों को अभियान से अवगत कराने के साथ जमाबंदी प्रति और आवेदन प्रपत्र को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके लिए दिनांक 14 अगस्त को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में जनप्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...