अररिया, नवम्बर 4 -- ग्रामीण क्षेत्र के वोटरों को मतदान के महत्व से कराया जा रहा है अवगत 11 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार के इस्तेमाल की अपील अररिया, वरीय संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान को सफल बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास जारी है। जिले में आईसीडीएस परियोजना की सेविकाओं, सहायिकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा रंगोली निर्माण कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रंग-बिरंगी आकर्षक रंगोलियों के माध्यम से 'मेरा वोट मेरा अधिकार' संदेश देते हुए लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। कुर्साकांटा में कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुर्साकांटा एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारियों ने जागरूकता पहल की सराहना करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने...