अररिया, नवम्बर 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा अररिया सड़क में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनापुर से रामनगर जाने वाली पक्की सड़क जर्जर रहने से लोगों का आवागमन करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इससे राहगीरों में आक्रोश है। भाजपा नेता रामानन्द सिंह यादव, रामनारायण मिश्र, चन्द्रा नन्द यादव, देव नारायण यादव, भूवनेश्वर यादव, मुकेश यादव आदि ने बताया कि सड़क में जगह जगह टूटने व गड्ढा होने से आये दिन साइकिल, बाइक, टेम्पू व ई रिक्शा दुघर्टनाग्रस्त हो रहा है। खासकर रात के समय में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने डीएम से सड़क का पक्कीकरण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...