भागलपुर, जून 20 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। युवा जदयू के प्रदेश महासचिव व फारबिसगंज निवासी अरवाज़ रज़ा को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने मधेपुरा जिला का युवा जिला समन्वयक नियुक्त किया है। यह दायित्व उन्हें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं को पार्टी से जोड़ने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए सौंपा गया है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि अरवाज़ रज़ा की सक्रियता, सांगठनिक पकड़ और युवाओं के बीच लोकप्रियता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी को विश्वास है कि उनकी नियुक्ति से मधेपुरा जिले में युवा जदयू का संगठन और भी मजबूत होगा। नवनियुक्त जिला समन्वयक अरवाज़ रज़ा ने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे और ...