अररिया, नवम्बर 18 -- पलासी, (ए.सं) पलासी स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने आई एक युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया हैं। घटना बीते रविवार शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना ब्लॉक के समीप की बताई गई है। इस बाबत पीड़िता ने धनगांव के युवक हितेश कुमार मंडल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। घटना के बाबत पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया कि घटना तिथि को वे दवा लेने स्वास्थ्य केंद्र पलासी आयी थी। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हितेश कुमार मंडल मिला और कहने लगा कि चलो हम तुम को दवा दिलवा देंगे। उक्त युवक वहां से पुराना ब्लॉक की ओर ले गया वहां जाकर मेरे साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उन्होंने जान मारने की धमकी देते हुए अर्द्धनग्न कर दिया। खोजबीन करने आये उनके परिजनों ने हल्ला सुनकर वहां आकर हम लोगो को पकड़ा। तथा उक्त यु...