भागलपुर, नवम्बर 2 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी सीमावर्ती क्षेत्र मे तीन दिनों से चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से हो रही बारिश व तेज हवा के कारण धान सहित सब्जी आलु व मक्का की अगता फसल को काफी नुकसान हुआ है। तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से सर्वाधिक नुकसान किसानो को झेलनी पड़ी है जहां तैयार धान फसल खेत मे गिर कर बर्बाद होने की संभावना काफी बढ़ गयी है। किसान सुरेन्द्र यादव बताते हैं कि अधिकांश धान पानी जमीन पर गिर जाने से धान फसल काफी बर्बाद हुई है वही पके धान अंकुरित हो कर सुजाने की स्थिति में है अब बारिश की रफ्तार कम होने से थोड़ी राहत जरूर मिली है सब्जी में आलम बेगम टमाटर गोभी मिर्ची आदि सफल फिलहाल नष्ट होने के कगार पर है जो किसान अगता धान को काट कर खेत में सुखने छोडे़ थे उन्हें भी पानी मे धान डुब जाने तैयार फसल के नष्ट होने की संभा...